Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने अग्निपीड़ितों को बांटी साड़ी

सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने अग्निपीड़ितों को बांटी साड़ी
X

मालीपुर। समाजवादी युवजन सभा व लोहिया से अखिलेश तक के संयोजक सिद्धार्थ मिश्र ने मालीपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर भटौली में अग्निपीड़ितों की सुधि ली है। रविवार को सपा नेता ने गांव पहुंचकर पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। खालिसपुर भटौली में दो दिन पूर्व लगी आग में कृष्ण कुमार यादव, मनीराम यादव व खुशीराम यादव पुत्रगण स्व. राम अवध यादव की घर गृहस्थी राख हो गई थी। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। अग्निकांड में तबाह हो चुके लोगों की मजबूरी को देखकर युवा सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने पीड़ित परिवार की तरफ सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाया। पीड़ित महिलाओं को साड़ी, साल व अन्य सामग्री प्रदान किए। उन्होंने प्रशासनिक स्तर से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता राम किशोर बारी व अन्य मौजूद रहे।

मालीपुर क्षेत्र के यादव का पूरा गांव में शुक्रवार दोपहर लगी आग से एक-एक करके तीन भाइयों के घर तबाह हो गए। उनमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी ग्रामीण आग को समय रहते काबू नहीं कर पाए। दमकल टीम ने आग बुझाई लेकिन तब तक घरों का सामान नष्ट हो चुका था। इस हादसे में करीब आठ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

खालिसपुर भटौली ग्राम पंचायत के यादव का पूरा गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव के मकान में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक आग की लपटें निकलनें लगीं। परिवारीजन उस समय कुछ दूर स्थित पशुशाला में थे। दो बच्चे घर में सो रहे थे। आग की लपटें देख परिवारीजन को दौड़कर घर के अंदर पहुंचे। दोनों बच्चे सुरक्षित थे। उन्हें बाहर ले आया गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग को काबू में करने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग बगल में स्थित खुशीराम यादव के मकान तक पहुंच गई।
कुछ देर में ही आग ने हौसिला प्रसाद यादव के मकान को भी लपेटे में ले लिया। आग की भयावहता के आगे ग्रामीणों के सारे प्रयास विफल होते दिखे तो सामान बचाने की कोशिश की और अग्निशमन दल को सूचना दी। घरों से कुछ अनाज व कपड़े ही बचाए जा सके। घरों में रखा तमाम सामान आग में जलकर नष्ट हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया। तब तक तीनों मकानों का ज्यादातर सामान जल चुका था। पीड़ित परिवारीजनों के मुताबिक तीनों घरों में आग से करीब आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।

Next Story
Share it