Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा ने उम्मीदवार बनाने के बाद कई प्रत्याशियों के टिकट काटे, हंगामा

सपा ने उम्मीदवार बनाने के बाद कई प्रत्याशियों के टिकट काटे, हंगामा
X
सपा ने शुक्रवार को 96 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद रविवार को पार्टी ने सिम्बल बांटने के मौके पर कई प्रत्याशियों के टिकट काट दिए। इससे पार्टी में टिकट बंटवारे पर उठे विरोध को शांत करने की कोशिश की गई मगर वह सफल होती नहीं दिख रही है। जिनके नाम तय हो चुके थे अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
वहीं विरोध से बचने के लिए रविवार देर रात तक पार्टी की ओर से यह सूचना भी जारी नहीं की गई कि किसका टिकट कटा ओर किसका नहीं। देर रात तक पार्टी कार्यालय पर भीड़ लगी रही।
इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड से समीर पाल सोनू का नाम सूची में शामिल था। मगर जब सिम्बल की बारी आई तो पार्टी ने कुछ महीने पहले सपा में आई कंचन चौधरी को टिकट दे दिया। इसकेपीछे सपा के एक पूर्व मंत्री की सिफारिश मानी जा रही है।
टिकट न मिलने से पार्टी से इस्तीफा देने वाले नगर उपाध्यक्ष ताराचंद्र यादव की पत्नी कमलेश यादव को टिकट दे दिया गया है। कल्बे आबिद द्वितीय से पहले इफ हाम उल्ला फैज को टिकट दिया गया था मगर अब इकबाल को दिया गया है।
बालागंज वार्ड से पहले किशन को टिकट दिया गया था मगर अब आशु कनौजिया को दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि 10 से ज्यादा लोगों के टिकट पार्टी ने ऐन मौके पर बदले हैं।
Next Story
Share it