एसटीएफ ने पकड़ा उड़ीसा से आया 400 किलो गांजा
BY Anonymous5 Nov 2017 2:32 PM GMT

X
Anonymous5 Nov 2017 2:32 PM GMT
भदोही: स्पेशल टास्क फोर्स ने भदोही में उड़ीसा से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 4 कुंतल गांजा लदा एक ट्रक बरामद किया है.
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गुरुप्रीत संह और जोरा सिंह पंजाब के रहने वाले हैं. गुरुप्रीत फतेगढ़ साहिब और जोरा सिंह लुधियाना का निवासी है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर उड़ीसा के जपूर नामक जगह से गांजा की खेप भदोही लाने वाले हैं.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह ये धंधा पिछले 6 साल से कर रहे हैं. बरामद गांजे को उड़ीसा में रवींद्र सिंह नाम के शख्स ने लोड कराया था. यह खेप उसे राजेश सिंह को भदोही के गोपीजगंज में देनी थी.
उड़ीसा में जो गांजा 2 से 3 हजार रुपए प्रति किलो है, वह यूपी में 6 से 8 हजार रुपए कीमत का हो जाता है. यहां लोकल सप्लाई राजेश सिंह कराता है.
Next Story