Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेता के बिगड़े बोल, इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी

सपा नेता के बिगड़े बोल, इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
X

बागपत के सुमित गुर्जर एनकाउंटर मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुल प्रधान ने विवादित बयान दिया है. मेरठ के मखदूमपुर मे आयोजित जनसभा मे अतुल प्रधान ने मंच से सुमित गुर्जर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को बीच से दो टुकड़े करने की धमकी दी है. उनके इस बयान का ​वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में अतुल प्रधान ने मंच से कहा कि इस्पेक्टर वर्दी पहनकर गुंडागर्दी कर रहा है. इंस्पेक्टर में दम है तो बिना पुलिस के आकर दिखाये

दरअसल बागपत के सुमित गुर्जर का इनकाउंटर नोएडा पुलिस ने 50 हजार का ईनामी बदमाश बताकर कर दिया था. एनकाउंटर के बाद से ही सुमित के परिजन समाजवादी नेता अतुल प्रधान से नेतृत्व मे प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

परिजनो ने पुलिस पर सुमित की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि इसी मांग को लेकर अतुल प्रधान ने मेरठ के मखदूमपुर गांव मे सभा का आयोजन किया था.

Next Story
Share it