Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सभासद ने पुलिस को दी धमकी, बोला- औकात में रहो

सभासद ने पुलिस को दी धमकी, बोला- औकात में रहो
X

लखनऊ.राजधानी में बुधवार रात का ए‍क वीडियो वायरल हो रहा है। जहां तालकटोरा के कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड के पार्षद अतुल दीक्षित की बियर शॉप पर पुलिस चेकिंग करने पहुंची। जहां बियर शॉप मालिक ने बीजेपी के शीर्ष के पदाधिकारियों तक पैठ होने का हवाला देते हुए थाना प्रभारी को औकात में रहने की बात कहीं। पार्षद ने कहा,''मैं तुम्हे बता रहा हूं, ये कैमरा का ड्रामा जो चल रहा हैं ये ठीक नहीं है।

फोन पर बोला पार्षद- ये SO नहीं रहना चाहिए...
देर रात बियर शॉप खुली होने पर इंस्पेक्टर तालकटोरा मौके पर पहुंचे और पूछा की ये सब क्या हो रहा है। तब पार्षद अतुल दीक्षित ने फोन पर किसी से बात करते हुए कहा, ''मैंने आपको बताया था, मेरे दूकान पर बतमीजी कर रहे और मुझसे भी बतमीजी कर रहे हैं। मैंने आपको दो-तीन पहले बताया था कि ये तालकटोरा उदय प्रताप सिंह यहां नहीं रहना चाहिए।''
फिर फ़ोन काट दिया फिर एसओ से बोले, ''जाओ।'' इंस्पेक्टर बोले- ये रात में क्या कर रहे हो दूकान खोलकर खुले बियर पिला रहे हो।इस पर पार्षद ने कहा, ''औकात में रहो।'' इसपर बहस और तेज हो गई। मामला बढ़ता देख अतुल ने दुकान बंद करने लगे।
यह मामला एक नवंबर का जब आचार सहिंता में पुलिस रात में चेकिंग करने ताल कटोरा में गई थी। इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह का आचार सहिंता लगने के बाद देर रात में खुली बियर शॉप को के खिलाफ चेकिंग चल रही थी।
आए दिन मिलती है शिकायतें
स्थानीय लोगों के कहा, ''राजाजीपुरम का मुख्य टैम्पो स्टैण्ड के पास ही दबंग पार्षद की बियर शॉप है। यहां शाम ढलते ही नशेडियों का जमावड़ा लग जाता है। आसपास के इलाके में रहने वाली युवतियों और महिलाओं पर आते-जाते कमेंट पास किया जाता है।''
'इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंग पार्षद इसके पूर्व भी कई बार पुलिसकर्मियों से भिड़ चुका है। सूत्रों की मानें तो पार्षद ने कई बार पुलिसकर्मियों की पिटाई तक कर दी है। लेकिन आज तक उनका कुछ नहीं हो सका है।''
'वर्तमान थाना प्रभारी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई करने गए थे। लेकिन पार्षद ने सत्ता का रौब दिखाते हुए उन्हें भीड़ के सामने ही वर्दी उतारवाने की धमकी दे डाली।''

Next Story
Share it