मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी वसीम गिरफ्तार, दरोगा को भी लगी गोली

मुजफ्फरनगर : थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर अपराधी वसीम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कुछ कारतूसों की बरामदगी दिखाई है. पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर काली नदी शामली रोड के पुल के पास मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति काली नदी पर मुजफ्फरनगर की तरफ से तेजी से आते दिखाई दिये. पुलिस को देख इन्होंने फायरिंग की और बुढाना मोड़ की तरफ भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो ये रजवाहे की पटटी पर भागने लगे. तभी मोटर साइकिल फिसल गई और दोनों पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त को गोली लगी. जिसकी पहचान किदवाई नगर निवासी वसीम के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार वसीम 1 शातिर किस्म का लूटेरा/हत्यारा प्रवृति का अपराधी है.
उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरिद्वार के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास आदि के 9 अभियोग दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित था.