Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ललई यादव कार्यकर्ताओ से मिले बोले आपकी तकलीफ़ो को सपा अध्यक्ष तक पहुचाउगा -जेपी यादव
ललई यादव कार्यकर्ताओ से मिले बोले आपकी तकलीफ़ो को सपा अध्यक्ष तक पहुचाउगा -जेपी यादव
BY Anonymous4 Nov 2017 2:43 PM GMT

X
Anonymous4 Nov 2017 2:43 PM GMT
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री/विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' अपने विधानसभा क्षेत्र के खुटहन पार्टी कार्यालय पर वाराणसी से आये हुये सैकडों समाजवादी कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। और उनकी समस्यओं को बारीकी से सुना और आश्वश्त कराया की पार्टी के हितो के लिये हमेशा साथ खड़ा रहूँगा। उन्होनें ने कहा आप सभी के हमेशा हमारा दरवाजा खुला है। किसी से अनुमति लेने की आवश्कता नही अपने तकलीफ बता सकते है। कोशिश करूँगा राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से आपकी तकलीफ अवगत कराऊँगा। वाराणसी जिले के समाजवादी पार्टी के पिछड़े वर्ग के नेताओ व कार्यकर्ताओ का कहना है की समाजवादी पार्टी वाराणसी मे विलुप्त होने के कगार पर है. कारण एक दो स्थानीय नेताओं का है। जो केवल अपने हितो के कार्य करते रहते है। कार्यकर्ताओं को ना ही सम्मान मिलता और ना ही उनके कहने पर कोई कार्य किया जाता है। केवल जरूरत पड़ने पर याद आते है हम लोग की समस्याएँ ना कभी किसी नेता ने सुनी ना ही हम लोग बड़े नेताओं के पास पहुँच पाते है।
ललई यादव ने लोगो का उत्साह बढाया आये हुये पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ को बेहतद तरजीह दिया। उन्होने पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओ से मुलाकात के दौरान सभी का उत्साह बढाते हुए निकाय चुनाव को ध्यान मे रखकर सक्रियता से काम करने का निर्देश दिया।
और कहा उत्तर प्रदेश के युवा अखिलेश यादव के चेहरे पर पहले जैसी रौनक फिर से लाइये। आपसी रार से अखिलेश यादव को नुकसान होता है। नेताओ और कार्यकर्ताओ से कहा कि सरकार द्धारा किये गये विकास कार्यो का प्रचार प्रसार गांव गांव घर-घर जा कर करे।
समाजवादी पार्टी अपने कार्यो के बलबूते निकाय चुनाव जीत सकते है। क्योकि भाजपा सरकार से लोग प्रताड़ित हो रहे है, पार्टी के नेता कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार मे जुट जाये।
Next Story




