Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुण्यार्जन के लिए रामनगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालु

पुण्यार्जन के लिए रामनगरी पहुंचे लाखों श्रद्धालु
X
रामनगरी में चल रहे कार्तिक मेला का तीसरा व अंतिम चरण पूर्णिमा स्नान शनिवार को होगा। यद्यपि कि पूर्णिमा शुक्रवार को अपराह्न 12.55 बजे से लग गई है और यह शनिवार को पूर्वाह्न 11.25 बजे तक रहेगी। तथापि उदया तिथि की मान्यता के कारण स्नान-दान की पूर्णिमा शनिवार को ही मानी जा रही है। इस पर्व पर पुण्यार्जन के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का यहां आगमन शुरू हो चुका है। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से ट्रेन व रोडवेज बसों के अलावा विभिन्न ट्रैक्टर-ट्रालियों व निजी साधनों से श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है।
यहां पहुंच रहे श्रद्धालुगण अपने-अपने गुरुधामों में आश्रय ग्रहण कर रहे हैं। मेला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि एक दिन पहले से लगी पूर्णिमा के कारण मध्यरात्रि से ही सरयू नदी में डुबकी लगाकर श्रद्धालुगण पुण्यार्जन प्रारम्भ कर देंगे। इसी के चलते मेला क्षेत्र से लेकर सरयू नदी के स्नान घाटों तक मजिस्ट्रेटों व सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा अराजक गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए भी सादी वर्दी में खुफिया टीमों को लगाया गया है।
नदी के सभी स्नान घाटों पर सफाई के साथ पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था भी कराई गई है। वहीं महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए चेजिंग रूम को भी दुरुस्त कराया गया है। जल पुलिस, गोताखोर व नाव के नाविकों को स्नानार्थियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त एसपी सिटी अनिल कुमार सिसोदिया ने तीर्थ पुरोहित पंडों को निर्देशित किया है कि वह पुजापे के लिए बड़ी सींघ वाली बछियों को कतई नहीं बांधेंगे। उन्होंने छोटी व बिना सींघ की बछियों को बांधने और पूजा कराने की अनुमति पंडा समाज को प्रदान कर दी है। एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को पूर्ण रूप से निषिद्ध कर दिया गया है।
उन्होंने मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह ड्यूटी प्वाइंटों पर निर्धारित समय पर पहुंच कर अपने-अपने वाहनों को यथास्थान पर खड़ा कर दें। एसएसपी श्री बघेल के निर्देश के कारण मेला क्षेत्र के मुख्य मार्ग की ओर आने वाले सभी रास्तों को बैरीकेडिंगों से घेर दिया गया है और सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इस बीच शुक्रवार की देर शाम अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने मेला क्षेत्र में रूट मार्च कर शांति व्यवस्था का कड़ा संदेश दिया। इसके साथ आकस्मिक दृष्टि से सम्बन्धित रूटों का भी निरीक्षण किया।
Next Story
Share it