Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में पुलिस पर पथराव कर भागे बदमाश, एसओ और कई सिपाही घायल

आजमगढ़ में पुलिस पर पथराव कर भागे बदमाश, एसओ और कई सिपाही घायल
X
आजमगढ़ में पिकअप सवार बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात पीछा कर रही पुलिस पर जगह-जगह पथराव किया। इससे कंधरापुर की प्रभारी निरीक्षक और यूपी 100 के सिपाही घायल हो गए। पुलिस वाहनों के शीशे भी टूट गए।
मऊ की तरफ भाग रहे बदमाशों का कई थानों की पुलिस देर रात तक पीछा करती रही लेकिन वे गिरफ्त में नहीं आए। शहर में रात में बाइक चोरी की सूचना मिलने पर कंधरापुर थाने की प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह सिपाहियों के संग बाइक चोर की तलाश में निकली थी।
भंवरनाथ के समीप एक पेट्रोल पंप पर पिकअप खड़ी थी और 15-16 लोग उसके पास खड़े थे। एक जगह इतने लोगों के एकत्रित देख कर प्रभारी निरीक्षक ने वाहन रोक दिया और पूछताछ करने लगीं। इतने में बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में प्रभारी निरीक्षक और हमराहियों को चोटें आईं।
उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बदमाश पिकअप में सवार होकर शहर की ओर भागने लगे। रास्ते में यूपी 100 की 18 नंबर की गाड़ी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी जमकर पथराव किया। इससे वाहन के शीशे टूट गए और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गए।
तुरंत इसकी सूचना वायरलेस से अन्य थानों को दी गई। तहबरपुर और भंवरनाथ की पुलिस ने शहर में घेराबंदी की लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके। उनके मऊ की ओर भागने की सूचना पर उनका पीछा किया जाता रहा। देर रात तक बदमाशों और पुलिस के बीच लुकाछिपी चलती रही।
सिओ सिटी सच्चिदानंद ने बताया कि गंभीरपुर थाने की पुलिस ने एक पिकअप को पकड़ लिया है जिसमें आधा दर्जन से अधिक बकरियों के साथ चार लोग सवार थे। मऊ की ओर भागी गाड़ी का पीछा किया जा रहा है।
Next Story
Share it