करोड़ों रुपए घोटाले का आरोपी रघु शेट्टी गिरफ्तार
BY Anonymous3 Nov 2017 8:49 AM GMT

X
Anonymous3 Nov 2017 8:49 AM GMT
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार देर रात 600 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी रघु शेट्टी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया हैं. शेट्टी ने गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो विदेश भागने की फिराक में था.
बता दें, कि जयपुर पुलिस और वाराणसी क्राइम ब्रांच की टीम ने एयरपोर्ट के सिक्यॉरिटी होल्ड एरिया से रघु शेट्टी को सीआईएसएफ के सहयोग से हिरासत में लिया गया है. वह बनारस से बेंगलुरु जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. गिरफ्तारी के बाद उसका बोर्डिंग पास निरस्त कर दिया गया.
गौरतलब है कि आरोपी रघु शेट्टी की पिन कॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 60 अरब के घोटाले में भागीदारी रही है. काफी दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए वह एक से दूसरे शहर भागता फिर रहा था. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम रघु शेट्टी से पूछताछ कर रही हैं.
Next Story