हादसे में छात्र की मौत पर उग्र हुई भीड़, किया नेशनल हाइवे जाम
BY Anonymous3 Nov 2017 8:01 AM GMT

X
Anonymous3 Nov 2017 8:01 AM GMT
कुड़वार (सुल्तानपुर)। स्कूल से घर लौट रहे साइकिल सवार तीन सगे भाइयों को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाल-बाल बच गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां पटकीं तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस हल्का बल प्रयोग करते हुए पीछे हट गई। इस दौरान शव की हिफाजत में तैनात एक दरोगा व सिपाही की पिटाई कर ग्रामीणों ने उनकी मोटरसाइकिल फूंक दी। तनाव को देखते हुए पुलिस व पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव निवासी जलपा जायसवाल के तीन पुत्र अभिषेक (12) कुड़वार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में कक्षा छह, आशीष (10) कक्षा चार में पढ़ते हैं। सबसे छोटा बेटा आलोक कक्षा दो का छात्र थां। बुधवार की दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे तीनों भाई साइकिल से स्कूल से घर लौट रहे थे। बाजार के पास सुल्तानपुर से हलियापुर की तरफ जा रही हाजी हनीफ मेमोरियल इंटर कॉलेज की स्कूल बस ने साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में आलोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक और आशीष बाल-बाल बच गए। छात्र की मौत से उत्तेजित ग्रामीणों ने बाजार में आलोक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि घटनास्थल पर कोई मजिस्ट्रेट पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ ही आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। जाम की सूचना पाते ही कुड़वार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क को खुलवाने के लिए लाठियां सड़क पर पटकीं तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए उसे पीछे हटना पड़ा। इस बीच शव की हिफाजत के लिए मौके पर तैनात दरोगा कर्णसिंह व सिपाही नकुल यादव की ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद उनकी मोटरसाइकिल फूंक दी। पुलिस ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पाते ही मौके पर सीओ लंभुआ, सीओ सिटी, बल्दीराय, हलियापुर, कूरेभार और कोतवाली नगर की पुलिस व पीएसी पहुंची। पुलिस फोर्स ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चले प्रदर्शन से आवागमन बाधित रहा। छात्र को रौंदने वाली बस को बल्दीराय थाने के वलीपुर पुलिस चौकी ने चालक के साथ पकड़ लिया है।
Next Story