पेड़ से टकराकर बाइक सवार की हुई मौत
BY Anonymous3 Nov 2017 7:08 AM GMT

X
Anonymous3 Nov 2017 7:08 AM GMT
मुरादाबाद : बिलारी.... पेड़ से टकराकर बाइक सवार की हुई मौत शुक्रवार की सुबह लगभग 11:00 बजे भूप सिंह जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी फतेहगंज की मिलक जिला संभल अपने बहनोई नत्थू सिंह के साथ दानी मुड़िया से सैफनी की ओर बाइक पर जा रहा था कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तोर खेड़ा गंगापुर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और बाइक चालक भूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस एवं 108 एंबुलेंस पहुंची और सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी ले आई पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
रिपोर्ट वारिस बिलारी
Next Story