ट्रक और टैम्पो की टक्कर, 6 की मौत
BY Anonymous2 Nov 2017 6:13 AM GMT

X
Anonymous2 Nov 2017 6:13 AM GMT
मथुरा -आगरा-दिल्ली हाईवे पर छाता स्थित पेप्सी फैक्ट्री के पास ट्रक में टैम्पो घुस गया। हादसे में फर्रुखाबाद निवासी छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग दिल्ली जा रहे थे।
मरने वालों में फर्रुखाबाद जनपद के गांव नवादा पहाड़पुर निवासी दो सगे भाइयों सोबरन व सतीश पुत्र लालाराम तथा चार बच्चे हैं। वहीं सोबरन के भाई वीरभान, फूलन देवी, रेखा पत्नी सतीश और वीरभान की बहन उर्मिला सहित आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इन सभी घायलों को जिला एवं प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य मृतकों और घायलों के नाम पते की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि टैम्पो में एक ही परिवार के 14 लोग सवार थे।
Next Story