Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > रायबरेली: NTPC प्लांट में ब्वायलर का पाइप फटा, 100 से ज्यादा घायल, 6 की मौत
रायबरेली: NTPC प्लांट में ब्वायलर का पाइप फटा, 100 से ज्यादा घायल, 6 की मौत
BY Anonymous1 Nov 2017 11:57 AM GMT

X
Anonymous1 Nov 2017 11:57 AM GMT
रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में ब्वायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा मजदूर झुलस गए हैं.
घायलों को जिला अस्पताल में भारती करवाया गया है. कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 150 के करीब मजदूर काम कर रहे थे. जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है.
फिलहाल प्लांट में किसी भी बाहरी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. सीआईएसएफ ने पूरे प्लांट को अपने घेरे में ले लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 6 लोगों की मौत ही चुकी है. प्लांट में अभी भी धुआं निकल रहा है. बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. हालांकि अभी तक एनटीपीसी और जिला प्रशासन ने अभी मृतकों के आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
Next Story