Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजेश यादव हत्या मामले में हो सीबीआई जांच,न्याय ना मिलने पर होगा आंदोलन :निधि यादव

राजेश यादव हत्या मामले में हो सीबीआई जांच,न्याय ना मिलने पर होगा आंदोलन :निधि यादव
X
इलाहबाद। पिछले सप्ताह बसपा नेता राजेश यादव की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचन्द्र हॉस्टल के पास सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने मित्र डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ फार्चुनर से ताराचंद हॉस्टल गए थे. भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव 2017 में ज्ञानपुर विधानसभा से बसपा के बैनर पर चुनाव लड़ चुके हैं, साथ ही बसपा ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे.
समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी निधि यादव ने उनके पैतृक निवास पर श्रद्वाजली अर्पित किया
उन्होने कहा ईश्वर से प्रार्थना है की शोकागुल परिवार को साहस दे की वो इस दुःख को सहन कर सकें. राजेश यादव की हुई हत्या की घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की सपाजनों ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है
इस दौरान निधि ने कहा कि भाजपा सरकार में आपराधिक घटना का क्रम बढ़ता जा रहा है। सूबे में लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी घृणित घटनाएं आम हो गई है। व्यापारियों, महिलाओं व जनप्रतिनिधियों का शोषण किया जा रहा है। राजेश यादव की हत्या से पीडि़त परिवार सदमें में जी रहा है। प्रशासनिक स्तर से भी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। राजेश यादव की हत्या ने यह सिद्ध कर दिया है कि सूबे में गुंडाराज कायम हो गया है। जांच के नाम पर अधिकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। जब तक राजेश यादव हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे नहीं किया जाएगा तो समाजवादी बडे आंदोलन को तैयार है।
Next Story
Share it