Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज में पंचायत अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

कन्नौज में पंचायत अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
X
कन्नौज - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अखिलेश यादव के गढ़ और उनकी पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और कन्नौज सदर ब्लाक प्रमुख के तख्ता पलट को कदम बढ़ गए। भाजपा नेताओं ने दोपहर में डीएम जगदीश प्रसाद को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा की तरफ से महेश शास्त्री का नाम सामने आया है जबकि ब्लाक प्रमुख के लिए भाजपा की तरफ से आशीष सविता ने ताल ठोंकी है। अविश्वास प्रस्ताव में जिला पंचायत में 16 सदस्यों ने फिलहाल दस्तखत किए हैं जबकि सदन में कुल 28 सदस्य हैं। इसी तरह ब्लाक प्रमुख के लिए 59 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई है।
कन्नौज में अभी तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर शिल्पी कटियार काबिज हैं तो ब्लाक प्रमुख कुर्सी पर जिले के कद्दावर सपा नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष और सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है। सदस्यों को नोटिस जारी कर हर पहलू पर निरीक्षण के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
Next Story
Share it