Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा भाग्यशाली साबित हुआ आगरा

समाजवादी पार्टी के लिए हमेशा भाग्यशाली साबित हुआ आगरा
X
पार्टी का इतिहास रहा है कि हार के बाद जब भी आगरा में सपा का अधिवेशन हुआ तो जबरदस्‍त सफलता मिली। इस बार सपा के राष्‍ट्रीय अधिवेशन के लिए आगरा को इसलिए तरजीह दी गई है कि आगरा हमेशा ही पार्टी के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है।
साल 2003 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन आगरा में किया।इस अधिवेशन में पार्टी ने कई महत्‍वपूर्ण राजनीतिक फैसले लिए। पार्टी के लिए यह अधिवेशन इतना भाग्‍यशाली रहा कि पार्टी साल 2003 के विधानसभा चुनाव में यूपी में सरकार बनाने में कामयाब हो गई।
2007 में सत्ता से बाहर हो जाने के बाद पार्टी को एक बार फिर से आगरा की याद आई। यही वजह थी कि पार्टी ने साल 2009 में विशेष राष्ट्रीय सम्मेलन और वर्ष 2011 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। इसके बाद पार्टी जी-जान से यूपी विधानसभा चुनाव में जुट गई। उस वक्‍त पार्टी ने अपना चेहरा युवा नेता अखिलेश यादव को बनाया। समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2012 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाबी हासिल कर ली।
Next Story
Share it