Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान-जेपी यादव

अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान-जेपी यादव
X
जौनपुर /शाहगज थाना क्षेत्र के पुराना चौक मोहल्ला निवासी एक युवक ने अवसाद में आकर पंखे से लटक आत्महत्या कर ली। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्रतिष्ठित समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व नगर कार्यवाह गजानन्द गिडवानी के भाई स्व नारायण गिडवानी के 38 वर्षीय पुत्र काशीनन्द गिडवानी ने मंगलवार देर रात किसी वक्त चद्दर का फंदा लगाकर पंखे से झुल कर आत्महत्या कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक की माता जब भोर के वक्त जगाने गयी तब इसका पता चला। मौत की खबर से नगर क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
Next Story
Share it