Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम नरेंद्र मोदी का गर्वनर व सीएम ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी का गर्वनर व सीएम ने किया स्वागत
X

वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनी दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस दौरान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आज दोपहर 2:50 पर सेना के विमान से लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। वाराणसी में पीएम 18 परियोजनाओं का लोकार्पण व दस बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ बनारस सहित पूरे पूर्वांचल को विकास की गति देंगे। हवाई अड्डे के एप्रन पर विमान से उतरते ही सूबे के गवर्नन राम नायिक व सीएम योगी आदित्यानाथ ने उनकी आगवानी की इस दौरान आईजी, डीआइजी, एडीजी, जिलाधिकारी, एसएसपी, कमिश्नर, एसडीएम पिण्डरा, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद मुख्य टर्मिनल भवन के सीआइपी लाउंज में पहुंचे पीएम को बुके भेंटकर सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद, मंत्री नीलकंठ तिवारी, चैयरमैन अपराजिता सोनकर, विधायक डॉ अवधेश सिंह, सुशील सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी लक्षमण आचार्य के अलावा बीजेपी के अन्य नेताओं ने स्वागत किया। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के साथ-साथ राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी भी काशी में मौजूद होंगे और रात भी यहीं गुजारेंगे। प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में कृषकों, शिल्पियों, बुद्धिजीवियों व पुलिस महकमे के लिए तो बहुत कुछ है ही, आमजन के लिए भी तोहफों का पूरा गुलदस्ता है। दरअसल विकास की पहली शर्त, सुगम यातायात के नजरिए से देखें तो पूर्वांचल की यह कृषि पट्टी बहुत समृद्ध नहीं है। यह कमी इस बार पीएम के हाथों दूर हो रही है।

प्रधानमंत्री के पहुंचते ही हवाई अड्डे में तेज बरसात शुरू।

एक नहीं, दो गंगा पुलों का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी बिहार की बहु विधि संबद्धता को नया आयाम व विकास को द्रुत गति प्रदान करेंगे। बलुआघाट व सामनेघाट में निर्मित इन दो विशाल गंगा पुलों से न केवल बड़े भूभाग में यातायात सुगम होगा, दूरी घटेगी वरन कारोबार को भी पंख लगेंगे। पूर्वांचल में गंगा पर अब तक केवल पांच पुल थे, इन दो पुलों के लोकार्पित होते ही इनकी संख्या अब सात हो जाएगी।

इसके अलावा पूर्वांचल के शिल्पियों व बुनकरों के लिए जहां ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर कारोबारी संजीवनी का काम करेगा वहीं शाहंशाहपुर में गंगातीरी गायों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए लगने वाला मेला व सभा किसानों के लिए बेहद लाभकारी होगी। उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव के साथ ही सन 2019 के लोकसभा चुनाव की जोरदार तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी को भी पूरब पट्टी में पीएम मोदी के इस दौरे से नई ऊर्जा मिलेगी।

टिकट होंगे जारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन 11 टिकटों के सेट को जारी करेंगे, उन पर श्रीराम की जीवनगाथा है। पूरी शीटलेट पर श्रीराम की लीला का पूरा दृश्य दिखेगा। श्रीराम-सीता स्वयंवर से राजगद्दी तक के दृश्य उकेरे गए हैं। टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित शृंगवेरपुर की उस ऐतिहासिक फोटो को भी स्थान मिला है जिसमें श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं। इसी रास्ते से श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास पर गए थे। पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाले इस टिकट की कीमत 65 रुपये होगी। शीटलेट पर सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, सबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व श्रीराम की राजगद्दी का आकर्षक दृश्य समाहित है। पोस्ट मास्टर जनरल केके भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा रामायण पर आधारित डाक टिकट वाराणसी के मानस मंदिर में जारी किया जाएगा।

सुरक्षा चाक चौबंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। अत्याधुनिक हथियारों, राकेट लांचर से लैस वायुसेना के हेलीकाप्टर आसमान से तो जमीन पर एसपीजी, अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ आरपीएफ के लगभग आठ हजार जवान सुरक्षा में तैनात हैं। गंगा में पीएसी व एनडीआरएफ के जवान लगातार चक्रमण कर रहे हैं। इससे पूर्व मोदी के आगमन को देखते हुए गुरुवार को ही मुख्य सचिव राजीव कुमार व डीजीपी सुलखान सिंह वाराणसी पहुंच गए। सूबे के दोनों आला अफसरों ने डीरेका, पुलिस लाइन, शाहंशाहपुर, बड़ालालपुर, मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले डीजीपी व मुख्य सचिव ने डीरेका में पीएम ड्यूटी में तैनात अफसरों के साथ बैठक की। खास निर्देश दिए कि वीवीआइपी के आगमन के दौरान उनकी ओर मुंह करने के बजाय जनता की तरफ अपनी निगाह रखेंगे। किसी को भी बिना जांच-पड़ताल के प्रवेश नहीं देंगे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। फोर्स की ब्रीफिंग के बाद जवानों को उनके ड्यूटी प्वाइंट पर रवाना कर दिया गया। डीरेका में पीएम रात्रि विश्राम करेंगे इसलिए यहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उधर एसपीजी ने डीरेका गेस्ट हाउस को गुरुवार को ही अपने कब्जे में ले लिया है। ब्रीफिंग के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रैंड डमी रिहर्सल किया। एयरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन, डीरेका, बड़ालालपुर, शाहंशाहपुर, मानस मंदिर तक काफिला गया।

कैद रहेंगे डीरेका अधिकारी : हेलीपैड से लेकर अतिथिगृह के बीच पडऩे वाले अधिकारी आवासों के गेट पर बैरियर लगा दिया गया है जो प्रधानमंत्री के मौजूदगी के दौरान गिरे रहेंगे। पीएम यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे आैर कुछ लोगों से मुलाकात भी प्रस्‍तावित है।

तैनात होंगे स्नाइपर : बड़ालालपुर स्टेडियम के आसपास कई ऊंची इमारतों को देखते हुए एसपीजी ने इलाके में स्नाइपर तैनात करने का निर्णय गुरुवार को ही लिया गया। शाहंशाहपुर के अलावा दुर्गाकुंड इलाके में भी स्नाइपर तैनात किए गए हैं जो सुरक्षा को और भी पुख्‍ता करेंगे।

इन 17 योजनाओं का लोकार्पण :

-सामनेघाट गंगा पुल

-बलुआघाट गंगा पुल

-ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फेज-2

-कज्जाकपुरा उपकेंद्र

-गरथौली उपकेंद्र

-उत्कर्ष बैंक मुख्यालय

-मालवीय एथिक्स सेंटर, बीएचयू

-पहडिय़ा एसटीपी

-दुर्गाकुंड सुंदरीकरण

-लक्ष्मीकुंड सुदरीकरण

-सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण

-आराजी लाइन सीएचसी में 30 बेड का जच्चा-बच्चा केंद्र

-चोलापुर थाने में 80 लोगों का बैरक

-बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ

-गुरुधाम मंदिर का विकास कार्य

-मारकंडेय धाम कैथी का सुंदरीकरण

-कैथी में गंगा घाट का विकास

इन पांच का शिलान्यास :

-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गृह जल संयोजन का कार्य

-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीवर संयोजन

-सात पार्कों का सुंदरीकरण

-बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र

-गंगा किनारे रमना एसटीपी

-चिकित्सा सेवा में तीन : बीएचयू में 100 बेड का मदर चाइल्ड हेल्थ विंग, डीडीयू कैंपस में 50 बेड का महिला चिकित्सालय, मंडलीय के साथ ही डीडीयू व रामनगर अस्पताल का उच्चीकरण।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम :

-बड़ा लालपुर में ट्रेड सेंटर

-शाहंशाहपुर में गंगातीरी मेला

-वाराणसी से वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस का शुभारंभ

-जनता संग दुर्गा मंदिर में दर्शन

-शहरी आवास योजना के 5500 लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

-सभी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास बड़ा लालपुर से

वीवीआइपी का जमावड़ा :

-पीएम का रात्रि विश्राम डीरेका में

-राज्यपाल होंगे सर्किट हाउस में

-मुख्यमंत्री होंगे सर्किट हाउस में

-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डीरेका में।

-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रात्रि विश्राम करेंगे सर्किट हाउस में।

यह भी पढ़ें: हरदोई में दारोगा के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा विधायक ने अन्न त्यागा

भाजपा के पूर्वी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री से अपने दो दिनों के दौरे के तहत वाराणसी में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा छह परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का 'मिनट टू मिनट' आज व कल

3:30 बजे ट्रेड फैसिलिटेंशन सेंटर बड़ा लालपुर

5:25बजे हेलीकॉप्टर से डीएलडब्लू हेलिपैड

5:54 बजे हेलीपैड से डीरेका गेस्ट हाउस।

6:45 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व संवाद

शाम 7:15 बजे डीएलडब्लू से तुलसी मानस मंदिर(सड़क मार्ग से) शाम 7:40 बजे मंदिर में दर्शन व रामायण पर डाक टिकट का विमोचन

शाम 7 :45 बजे तुलसी मानस मंदिर से दुर्गा मंदिर

रात 8:40 बजे दुर्गा मंदिर से डीरेका गेस्ट हाउस और रात्रि विश्राम

23 सितम्बर का कार्यक्रम

सुबह 9:05 बजे डीएलडब्लू से आराजीलाइन स्तिथ पशुधन केंद्र प्रक्षेत्र हेलीकॉप्टर से ।

9:35 बजे सड़क मार्ग से आराजीलाइन स्तिथ शहंशाहपुर।

9:40 बजे अनुसूचित जाति बस्ती में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे।

9:55 बजे आराजीलाइन स्थित पशुधन फार्म हाउस

10 बजे पशुधन आरोग्य मेला, पीएम आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण व जनसभा

11 :45 पर हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट प्रस्थान

12 :10 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान।

Next Story
Share it