Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UPPCL कर्मियों ने स्थानांतरण के विरोध में मुख्य अभियंता का किया घेराव -जेपी यादव

UPPCL कर्मियों ने स्थानांतरण के विरोध में मुख्य अभियंता का किया घेराव -जेपी यादव
X

गलत नीति के तहत किये गए सारे ट्रांसफर स्थगित


जौनपुर। पूर्वांचल विधुत वितरण निगम कर्मियों के गलत तरीके से किये गए स्थानांतरण के विरोध में विधूत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य अभियंता वाराणसी का किया घेराव। मुख्य रूप से संयोजक आर0के0वाही ,विधुत मजदूर पंचायत उ0प्र0 के प्रांतीय अति0 महामंत्री डॉ0 आर0बी0सिंह ,निर्भय नारायण सिंह, ओ0पी0 सिंह, राजनारायण सिंह, तपन दादा,अंकुर पांडेय,विजय सिंह,जीवुत लाल जी,विकाश,अमितानंद। बिजली मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मायाशंकर तिवारी जी,कर्मचारी नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा वाराणसी जोन आजमगढ़ जोन के तमाम कर्मचारी नेता व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Next Story
Share it