11 घंटे ऑपरेशन में जुड़ा था पंजा, आज डॉ. बोले- अब इसे काटना होगा

लखीमपुर में 23 अगस्त को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिग लड़की के हाथ का पंजा तलवार से काट दिया। उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। अगले दिन 6 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर 11 घंटे चले ऑपरेशन के बाद पीड़िता के हांथ का पंजा जोड़ दिया। करीब 10 दिनों तक मॉनिटरिंग की गई थी। सोमवार को डॉक्टरों ने उसे फिरसे काटने का फैसला लिया है।
केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जन डॉ. बृजेश सिंह ने पीड़िता के ऑपरेशन के लिए 6 डॉक्टरों की टीम बनाई। 24 अगस्त को पीड़िता के हाथों को 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जोड़ा गया। मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी मिलकर हालचाल जाना। इसमें सर्जन के तौर पर डॉ. बृजेश सिंह, न्यूरोसर्जन के तौर पर डॉ. रिचा शर्मा, और एनेस्थीसिया के तौर पर डॉ. नेहा गुप्ता, शामिल रहे। साथ ही एक नर्स और दो असिस्टेंट भी थे।
केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. बृजेश कुमार के मुताबिक, लड़की के बाएं हाथ में सर्जरी के बाद से इंफेक्शन हो गया है। कहीं ये पूरी बॉडी में न फैल जाए, इसलिए बाएं हाथ के पंजे को काटना होगा।




