Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एयरपोर्ट से पार्टी ऑफ‍िस तक हुआ वेलकम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का

एयरपोर्ट से पार्टी ऑफ‍िस तक हुआ वेलकम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का
X

लखनऊ.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर तक उनके स्वागत किया जा रहा है।

सीएम योगी करेंगे वेलकम....


हवाई अड्डे से लेकर कार्यालय के बीच चिल्लावा मोड़, अवध चौराहा, गीता पल्ली, पेट्रोल पम्प, वीवीआईपी, कालीदास चौराहा, सिविल अस्पताल, अम्बेडकर प्रतिमा, गांधी प्रतिमा, पटेल प्रतिमा, अवन्ती बाई लोधी होते हुए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने के रास्ते में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया।
बीजेपी कार्यालय पर नए चीफ का स्वागत करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे। यही नहीं, उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा योगी कैबिनेट के कुछ मंत्री भी बीजेपी कार्यालय पर मौजूद रहेंगे।
स्वागत में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद
बीजेपी के नए चीफ महेंद्र नाथ पांडेय के स्वागत के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इनमें लक्ष्मीकांत बाजपयी, विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह, रमापति राम त्रिपाठी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, इस मौके पर संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर पहुंचेंगे लखनऊ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के दौरे पर लखनऊ में रहेंगे। राजनाथ सिंह 5 सितम्बर को सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। फिर दोपहर 1 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए चले जाएंगे।

Next Story
Share it