Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, सड़क जाम

बस्ती में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, सड़क जाम
X
बस्ती - बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हडिया गांव के पास सोमवार को पालीटेक्निक स्कूल की छात्रा निशा चौधरी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पालीटेक्निक छात्रों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा कर जाम समाप्‍त कराया। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे सिविल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा निशा चौधरी सड़क पार कर रही थी। वह संतकबीर नगर की रहने वाली है।
रोज खलीलाबाद से बस्ती पढ़ने आती थी। खलीलाबाद से बस्ती पहुंचने के बाद स्कूल जाने के लिए जैसे ही निशा पैदल सड़क पार करने लगी, तभी बस्ती की तरफ से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Next Story
Share it