Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चित्रकूट में मुठभेड़, डाकू शारदा कोल ढेर

चित्रकूट में मुठभेड़, डाकू शारदा कोल ढेर
X
करीब दस दिन बाद ही पाठा क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। रविवार की देर रात मड़वरिया जंगल में पुलिस की डाकू बबुली गैंग से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चलीं। इसमें एक डाकू के मारे जाने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार मारे गए डाकू का नाम शारदा कोल बताया गया है। डाकू शारदा कोल पर 12 हजार रुपये का इनाम है। यह भी पता चला है कि 24 अगस्त को दस्यु बबुली गैंग की औदर जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान घायल डाकुओं को लेकर भागने वाला डाकू शारदा कोल ही था।
अंतिम समाचार मिलने तक डाकू की लाश बरामद नहीं हुई थी। एसपी प्रताप गोपेंद्र सिंह और अपर एसपी बलवंत चौधरी मुठभेड़ स्थल पर ही मौजूद बताए गए हैं। डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी ने एक डाकू के मारे जाने की पुष्टि की है। वे भी मुठभेड़ स्थल पर ही मौजूद हैं।
Next Story
Share it