जेल में X-MP प्रदीप यादव से मिलने आए रामगोपाल
BY Suryakant Pathak4 Sep 2017 7:08 AM GMT

X
Suryakant Pathak4 Sep 2017 7:08 AM GMT
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने रविवार को पूर्व सांसद/विधायक प्रदीप यादव से मिलने के लिए इटावा जिला कारागार आये हुए थे। इस दौरान उन्होने प्रदेश सरकार और मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला। यहां तक की उन्होने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को जीएसटी से अनजान होने तक की बात कह डाली।
प्रो.यादव रविवार को जिला कारागार में निरुद्ध पार्टी के पूर्व सांसद/विधायक प्रदीप यादव से मिलने के लिए जिला कारागार आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने करीब आधा घंटा तक पार्टी नेता से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्र्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू, विमल भदौरिया,अरविन्द यादव एमएलसी,पुष्पेन्द्र यादव और संतोष यादव आदि मौजूद रहे। इस दौरान प्रदीप यादव के पुत्र पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि पेशी सात सितंबर है।
गौरतलब हो कि औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दौरान हुए बवाल की घटना के आरोप में प्रदीप यादव को औरैया पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इटावा जिला कारगार भेजा है।
इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब है। आने वाले दिनों में गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा। जीएसटी के बारे में कहा कि हालत यह है कि प्रदेश सरकार के मंत्री ही जीएसटी के बारे में नहीं जानते। मोदी सरकार के हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में और भी कोई ज्यादा टिप्पणी न करते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं।
हाल में हुई कई रेल दुर्घटनाओं और केन्द्रीयमंत्रि मंडल के फेरबदल में रेलमंत्री को हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रेल पटरियों की सुरक्षा गैंगमैन करते हैं। उनकी भर्ती हो नहीं रही है। कहीं न कहीं कमियां तो हैं हीं। पहले रेल पटरियों का ट्राली पर बैठकर निरीक्षण किया जाता था और दो लोग ट्राली को धक्का देते थे। अब यह ट्र्रालियां कहीं दिखाई नहीं देती रेलवे में अभी भी सुधार की जरूरत है।
Next Story




