बाढ़ पीड़ितों की भूख मिटाने गोरखपुर पहुंचा 'किचन ऑन व्हील्स'
BY Suryakant Pathak3 Sep 2017 12:54 PM GMT

X
Suryakant Pathak3 Sep 2017 12:54 PM GMT
गोरखपुर में बाढ़ पीड़ितों की भूख मिटाने के लिए 'किचन ऑन व्हील्स' पहुंच चुका है. इसके जरिए रोजाना हजारों लोगों की भूख मिटाई जा रही है. इसे चलाने वाली सामाजिक संस्था अक्षयपात्र फाउंडेशन अब तक 50 हजार से ज्यादा खाने के पैकेट बांट चुकी है.
गोरखपुर में बाढ़ आने के बाद लोगों को खाने-पीने के सामान की काफी दिक्कत पेश आई. इसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था अक्षय पात्र ने 26 अगस्त से वहां लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया. खाना बनाने के लिए 'किचन ऑन व्हील्स' को मंगवाया गया. यह एक मोबाइल किचन है. बड़े ट्रक पर बना हुआ है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है.
संस्था के मुताबिक पहले दिन करीब पांच हजार पैकेट बांटे गए. इसके बाद से करीब इतने ही पैकेट हर रोज बांटे वितरित किए जाते हैं. अक्षयपात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने कहा कि हम सभी को संकट की इस परिस्थिति में एक साथ आने के लिए लोगों की सहायता की आवश्यकता है. रोज आठ-दस हजार पैकेट खाना तैयार किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों को खाना मुहैया कराने के लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी सहायता कर रहे हैं. बने हुए खाने को पैक किए जाने का काम स्कूल के बच्चे करते हैं.
Next Story




