Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिलिए बीएचयू के इस 'देवता' से.... : प्रेम शंकर मिश्र

मिलिए बीएचयू के इस देवता से.... : प्रेम शंकर मिश्र
X
आज जब तमाम डॉक्टर सरकारी नौकरी छोड़कर प्राइवेट प्रैक्टिस से करोडों का अस्पताल खोलने में दिलचस्पी लेते हैं, इस दौर में
बीएचयू के प्रख्यात कार्डियोलाजिस्ट पद्मश्री प्रो. डॉ. टी के लहरी साहब मिसाल खड़ी करतेहैं। गरीब मरीजों के लिए ये शख्सियत किसी देवता से कम नहीं

रिटायरमेंट के बाद भी वे मुफ्त में बीएचयू को अपनी सेवाएं दे रहे है ।

खासबात यह है कि पेंशन से सिर्फ अपने भोजन के लिए पैसा लेते है। शेष पैसा बीएचयू को दान दे देते है । एक तरफ जहां इनके पेशे से जुडे लोग लक्जरी कार से दवा कंपनी और पैथालॉजी के सौजन्य से दौडते नजर आते है वही इस महान व्यक्तित्व ने आज तक कोई वाहन ही नहीं खरीदा ।
यह महान विभूति आज भी अपने आवास से अस्पताल तक पैदल ही आते जाते है ......महामना के मानस पुत्र को मेरा सादर चरण स्पर्श है.....ऊं नम : शिवाय

पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि
डॉ. टीके लहरी साहब के इस देवतुल्य कार्य के बारे में जानकर उन तमाम डॉक्टरों का जमीर जागे। जो कि चंद पैसों के लिए लाशों को भी वेंटिलेटर पर रखकर फर्जी इलाज करने से नहीं चूकते
Next Story
Share it