सैकडो सपा नेताओं ने की SP से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाईं
BY Suryakant Pathak3 Sep 2017 10:00 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 Sep 2017 10:00 AM GMT
जौनपुर : चन्दवक थानांतर्गत बलात्कार पीडिता को न्याय दिलाने के क्रम में आज सपा नेता अतुल सिंह के नेतृत्व मे पीडिता व परिवारी जनों के संग सैकडो सपा कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पीडिता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाईं ,
इसके पूर्व में भी सपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप पीडिता के पक्ष अबिलम्ब में न्याय दिलाने की मांग की थी और दो दिनों का अल्टीमेटम भी दिया था.
उसी के क्रम आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पीडित महिला संग दोनो उच्चाधिकारियों से मिल कर पुनः न्याय दिलाने कि मांग कि गयी पीडित महिला ने दोनो उच्चाधिकारियों से समक्ष अपनी बात रखी पुलिस अधिक्षक ने पूर्ण न्याय का भरोसा दिया व तत्काल पीड़िता को महिला पुलिस अभिरक्षा में डॉक्टरी मुआयना हेतु चिकित्सालय भेज दिया गया यथाशीघ्र अपराधी संजय तिवारी की गिरफ्तारी की मांग की गई
Next Story




