Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में टला ट्रेन हादसा, टूटी पटरी से गुजर गई मालगाड़ी

सहारनपुर में टला ट्रेन हादसा, टूटी पटरी से गुजर गई मालगाड़ी
X

सहारनपुर - सहारनपुर में अप लाइन पर रविवार को दमाला नदी व जिला अस्पताल पुल के बीच रेल पटरी टूटी मिली। गनीमत रही कि स्टेशन के कुछ कर्मियों की निगाह पड़ गई और कोई हादसा नहीं हुआ।

जानकारी मिलते ही तत्काल रेल अधिकारियों को सूचित किया गया और आनन फानन में टूटी पटरी की मरम्‍मत की गई। ट्रैक टूटे होने की जानकारी के 10 मिनट पहले ही इस ट्रैक से एक मालगाड़ी गुजरी थी। दूसरी मालगाड़ी को नदी पुल से पहले ही रोक दिया गया।


रेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उधर, यार्ड में एक कोच पटरी से उतर गया। रेल लाइन के किनारे बजरी डालने वाला वह कोच अचानक पटरी से उतर गया। इसे पटरी पर लाने का काम चल रहा है।

Next Story
Share it