Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी शातिर पार्टी, नीतीश को शपथ में नहीं बुलाया-लालू

बीजेपी शातिर पार्टी, नीतीश को शपथ में नहीं बुलाया-लालू
X

आज मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ है। 4 मंत्रियों के प्रमोशन के साथ 9 नए मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल हुए हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मोदी कैबिनेट विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, बीजेपी ने नीतीश कुमार को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा, नीतीश को कैबिनेट विस्तार की जानकारी तक नहीं दी गई। जबकि उन्होंने महागठबंधन तोड़कर एनडीए का साथ दिया। लालू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी एक शातिर पार्टी है, वो कुछ भी कर सकती है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस महागठबंधन तोड़ना चाह रही थी और उसने ऐसा किया। नीतीश कुमार को शपथ का न्योता तक नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा,नीतीश का भाग्य ऐसा ही है वे जिनको छोड़ते हैं फिर उन्हें ही कोई नहीं अपनाता है।

Next Story
Share it