Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा युवजन सभा के लड़ाके कल बलात्कार पीडिता के न्याय के लिये जिलाधिकारी का घेराव करेगे -जेपी यादव
सपा युवजन सभा के लड़ाके कल बलात्कार पीडिता के न्याय के लिये जिलाधिकारी का घेराव करेगे -जेपी यादव
BY Suryakant Pathak2 Sep 2017 1:16 PM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2017 1:16 PM GMT
जौनपुर, भाजपा नेता संजय तिवारी द्वारा एक गरीब परिवार की महिला के साथ बलात्कार की घटना को भाजपा नेता दबाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं । लेकिन जैसे ही पता चला कि जिस लड़की के साथ बलात्कार हुआ वह बेहद गरीब परिवार की है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के अधिकांश युवा संगठन इस मामले को लेकर सक्रिय हो गए हैं। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश राघवेंद्र यादव से कल सुबह 10 बजे जौनपुर कचहरी पहुँचे का युवाओं को आवाह्न कर दिया है।
उन्होंने कहा चंदवक की घटना जो हुयी है रीना यादव के साथ ये समाज के लिये जितना घृणित है उतना शर्मनाक भी है की अभी तक उसको न्याय नहीं मिल पाया। हमने SP और DM से बात की तथा SHO से भी बात किया लेकिन अभी तक बस कोटापूर्ति ही हुयी है।
हमने जब लड़की से बात की तो लड़की रो रही है यदि मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो हम अपनी जान दे देंगे।हम उसे न्याय दिलवाने का भरोसा दिया हूँ।
SHO आरोपी भाजपा नेता संजय तिवारी के दबाव में लड़की के ऊपर दबाव बनाकर गलत बयान देने की साजिश रच रहा है। हम बताना चाहते हैं की कल हम सभी लोग इस मामले को लेकर SP और DM का घेराव करेंगे। सभी समाजवादी साथियों और समाज के लोंगो से निवेदन है की कल सुबह 10 बजे अधिक से अधिक संख्या में कचहरी पहुंचे।सर्वप्रथम सपा छात्रसभा के अध्यक्ष अतुल सिंह मामले को गम्भीरता से लिया है। बताया कि मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण सभी अधिकारी इस पर लीपा – पोती करने पर तुले हुए हैं । इसलिए उन्होने सभी नेताओं से अपील की है कि वे 10 बजे कचहरी पहुंचे। वहाँ पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना- प्रदर्शन किया जाएगा । इसके बाद डीएम और एसपी का घेराव किया जाएगा ।
Next Story




