Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा ने बीड़ा उठाया बलात्कार पीडिता को न्याय दिलाने का -जेपी यादव

सपा ने बीड़ा उठाया बलात्कार पीडिता को न्याय दिलाने का -जेपी यादव
X
जौनपुर । मामला चन्दवक थाना क्षेत्र के बलात्कार पीडिता रीना यादव को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी हुआ लामबन्द। चन्दवक निवासिनी बलात्कार पीडिता रीना यादव को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओ से लेकर कार्यकर्ता हुये परेशान हो गये। सबसे पहले छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के पहुँच कर मदद करने मे लगे हुये है। वही प्रदेश के नेता लाम बन्द हो गये है अतुल सिह ने कहा कि हम इस मामले वही कि लीपा पोती नही होने देगे अौर पीडित महिला के पक्ष मे उसे न्याय दिलाने के लिए हम पूरी तरह से तत्पर है यदि जिला प्रशासन ने हमारी नही सुनी तो हम बडे आन्दोनल के लिए बाध्य होगें ..
आर.बी यादव वही लगातार पीडिता के हाल चाल लेने मे लगे हुये है।
Next Story
Share it