लोक सेवा आयोग: अब परीक्षा में लागू होगा माइनस मार्किंग का नियम
BY Suryakant Pathak2 Sep 2017 11:55 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2017 11:55 AM GMT
संघ लोक सेवा आयोग की तरह अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भी माइनस मार्किंग की जाएगी। आयोग की पीसीएस समेत जिन परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, उन सभी में माइनस मार्किंग होगी। परीक्षार्थियों में गंभीरता लाने के उद्देश्य से आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है।
आयोग अब जिन भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी करेगा, उसमें इस व्यवस्था को प्रभावी करते हुए विज्ञापन (नोटिफिकेशन) में माइनस मार्किंग का जिक्र करेगा। स्पष्ट है कि 24 सितंबर को होने वाली पीसीएस 2017 प्री परीक्षा में यह व्यवस्था लागू नहीं होगी क्योंकि इसका विज्ञापन पहले ही आ चुका है। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (आईएएस प्री) में प्रत्येक गलत उत्तर पर दंड स्वरूप एक तिहाई यानी 0.33 अंक की कटौती करता था।
ठीक इसी तरह लोक सेवा आयोग की पीसीएस समेत अन्य परीक्षाओं में भी एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी। बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर के चार विकल्पों में एक से अधिक विकल्प पर निशान लगाने वाले परीक्षार्थियों का उत्तर गलत माना जाएगा भले ही उन्होंने इनमें से एक निशान सही उत्तर पर क्यों न लगाया हो। परीक्षार्थी जिन प्रश्नों को हल नहीं करेंगे, उन्हें माइनस मार्किंग में शामिल नहीं किया जाएगा। आयोग के सचिव जगदीश ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे परीक्षार्थियों में गंभीरता आएगी।
Next Story




