बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया गया कैरोसिन
BY Suryakant Pathak2 Sep 2017 9:33 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2017 9:33 AM GMT
ईसानगर खीरी:-ईसानगर क्षेत्र के न्याय पंचायत हसनपुर कटौली बाजार में बाढ़ राहत केंद्र पर बाढ़ व कटान से पीड़ित लोंगो बाढ़ पीड़ित सामग्री बटने के बाद घरों में रोशनी के इंतजाम के लिए धौरहरा कानूनगो श्री रावेंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में 5-5 लीटर कैरोसिन वितरण किया गया ।जिसमें बाढ़ से प्रभावित गांवों जैसे हटवा,मिर्जापुर,रुद्रपुर सालिम, हुलास पुरवा, निहाल पुरवा, जनक पुरवा आदि गांवों के लोंगो को कैरोसिन वितरण किया गया।
सूचना मिलने तक सभी गांवों की मिला कर 174 लोगों को वितरण किया गया कैरोसिन ।
बाढ़ राहत केंद्र कटौली में कैरोसिन वितरण करने के दौरान धौरहरा कानूनगो श्री रामेंद्र,प्रधान श्रवण पाठक,श्री राजेश तिवारी,अवस्थी,कानूनगो ईसानगर श्री अजय पल सिंह,लेखपाल सुभ्रांशु श्रीवास्तव, राजेन्द्र भार्गव व मेवालाल आदि राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एकलव्य पाठक
Next Story




