महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़क पर बेचा प्याज-टमाटर
BY Suryakant Pathak2 Sep 2017 9:17 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2017 9:17 AM GMT
बीजेपी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने के लिए वाराणसी में कांग्रेसियों ने मालवीय प्रतिमा बीएचयू से सब्जियों का ठेला लेकर पीएम मोदी के संसदीय ऑफिस तक मार्च निकाला. ये लोग प्याज-टमाटर को प्रतीकात्मक तौर पर बेच कर विरोध कर रहे थे.
वहीं पद्मश्री चौराहे पर पुलिस ने सब्जी के ठेलों को आगे बढ़ने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया.
पुलिस के साथ धक्कामुक्की के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय तक पहुंचने में सफल रहे. वहां पहुंच कर उन्होंने प्याज-टमाटर को प्रतीकात्मक तौर पर बेच कर इनके आसमान छूते दामों की ओर जनता का ध्यान दिलाने की कोशिश की.
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने साथ तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें मोदी सरकार और पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार के समय में सब्जियों के दामों में अंतर दिखाया गया था. कुछ तख्तियों पर ये भी लिखा हुआ था कि किस तरह पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स वसूल कर लोगों की जेब में आग लगाई जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई पर विरोध जताने के अलावा साथ लाए टमाटर-प्याज लोगों में बांटना चाहते थे. उनका कहना था कि प्याज 40 रुपए और टमाटर 70 रुपए किलो बिक रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब भी बीजेपी सत्ता में आती है तो जमाखोरों की बन आती है.
Next Story




