Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > स्वास्थ्य मंत्री के गढ़ में स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर, 34 मौतों से मचा हड़कंप
स्वास्थ्य मंत्री के गढ़ में स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर, 34 मौतों से मचा हड़कंप
BY Suryakant Pathak2 Sep 2017 9:15 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2017 9:15 AM GMT
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के गृह जिले इलाहाबाद में डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादात जहां लगातार बढ़ रही है. वहीं स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम अभी भी कुम्भकर्णी नींद ही सोया हुआ है.
आलम ये है की लोगों के इलाज की जिम्मेदारी उठाने वाले स्वास्थ्य विभाग के भी दो अफसर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. लेकिन अभी भी नगर निगम और स्वास्थ्य महकमा फागिंग और एन्टी लार्वा की कागजी कार्रवाई करने में जुटा है.
प्रदेश इन दिनों संक्रामक बीमारियों की चपेट में है. पूर्वांचल के गोरखपुर जिले में इन्सेफ्लाइटिस से जहां सैकड़ों बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं डेंगू और स्वाइन फ्लू को लेकर भी पूरे प्रदेश में अलर्ट है.
लेकिन स्वास्थ्य महकमे की डेंगू और स्वाइन फ्लू की बीमारी से लड़ने के दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के गृह जिले इलाहाबाद में सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबित डेंगू के अब तक 34 मरीज रिपोर्ट हुए हैं. जबकि स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है.
हांलाकि स्वास्थ्य महकमा किसी भी मौत से अभी भी इंकार रहा है. वहीं मेडिकल कालेज के एसआरएन अस्पताल में भी डेंगू के लिए 209 मरीजों के कराये गए सैम्पल की जांच में 44 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. जबकि स्वाइन फ्लू के दो मरीज भर्ती होकर डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.
बता दें, कि डेंगू और स्वाइन फ्लू के कहर के बावजूद स्वास्थ्य महकमे की तैयारी धरातल भी नहीं दिखायी दे रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के दो एसीएमओ और एक एसीएमओ की पत्नी के भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन कागजी दावे ही कर रहे हैं.
Next Story




