सृजन घोटाला को हथियार बना नीतीश सरकार को घेरेगा राजद
BY Suryakant Pathak2 Sep 2017 5:19 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2017 5:19 AM GMT
पटना - राज्य की महागठबंधन सरकार टूटने के बाद बिहार की राजनीति में आरोपों का दबाव झेल रही राजद को सृजन घोटाले का सहारा मिला है। राजद इसे हथियार बनाकर नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिनों के अंदर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बिहार भर में यात्राएं कर सरकार के विरोध की आग को और तेज करेंगे।
आरोप चाहे जिस पर लगाया जा रहा है। दोषी चाहे जो भी हो, किंतु राजद का थिंक टैंक इसे चारा घोटाला से बड़ा बताकर पब्लिक की सहानुभूति अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुटा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घोटाले की कहानी को राजद की जुबानी आम लोगों को सुनाकर भाजपा-जदयू की सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं। वह जल्द ही सृजन घोटाले के विरोध में यात्रा निकालने वाले हैं।
तेजस्वी ने 27 अगस्त को गांधी मैदान की भाजपा भगाओ रैली के दौरान मंच से इस यात्रा का ऐलान भी किया था। उन्होंने इसका नाम दिया है सृजन के दुर्जनों की विसर्जन यात्रा। इसके पहले विधानमंडल के मानसून सत्र में राजद के विधायकों ने लगातार पांच दिनों तक इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा किया था।
राजद गांव-कस्बों तक अपने समर्थकों के बीच इस मुद्दे को ले जाना चाह रहा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के अदालती मामलों में फंसे होने के कारण यात्रा की पूरी जिम्मेवारी तेजस्वी यादव पर होगी। उनके साथ तेज प्रताप यादव के कार्यक्रम भी बनाए जा रहे हैं।
फिलहाल राजद का थिंक टैंक सृजन घोटाले के खिलाफ भाजपा और जदयू की कमजोर कडिय़ों को जोडऩे में जुटा है। सबूत जुटाए जा रहे हैं और पब्लिक में देने वाले संदेश का मसौदा तैयार किया जा रहा है। भाजपा-जदयू पर आरोप लगाने के लिए राजद को सबसे कमजोर कड़ी के रूप में भागलपुर के तत्कालीन डीएम केपी रमैया एवं एडीएम रैंक की अधिकारी जयश्री ठाकुर का मुद्दा नजर आ रहा है।
खुद लालू प्रसाद भी इसे उठा चुके हैं। केपी रमैया को 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने सासाराम से चुनाव भी लड़ाया था। इसी तरह जयश्री को अभी हाल ही में राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया है, लेकिन कुछ साल पहले आर्थिक अपराध शाखा ने जयश्री ठाकुर के सृजन खाते से सात करोड़ 32 लाख रुपये बरामद किए थे।
लालू के मुताबिक इसके बावजूद तब कार्रवाई नहीं की गई थी। तेजस्वी इन्हीं सारे सवालों को लेकर पब्लिक में जाने की तैयारी में हैं।
Next Story




