नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को झटका:अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। इससे न तो कालेधन का पता चला है और नहीं नकली करेंसी का हिसाब मिला है, न भ्रष्टाचार रुका है और न आतंकवादियों की गतिविधियों में कमी आई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि नोटबंदी का फैसला भी अब संदेह के घेरे में है। निर्माण कार्य ठप्प होने से फ्लैट और मकान खरीदना कठिन हो गया है नोटबंदी से अमीरों का कुछ नहीं बिगड़ा है, गरीबों की जरूर शामत आ गई है।
अखिलेश ने कहा कि तमाम मर्मग्य लोगो ने भी नोटबंदी और जीएसटी की उपयोगिता पर शंकाए जताते हुए स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। खुद रिजर्व बैंक ने माना है कि नोटबंदी से चलन से हटाए गए करीब 99 प्रतिशत नोट बैंक में वापस लौटे हैं। काला धन और फर्जी नोट कहां है पता नहीं चला। अखिलेश ने कहा कि उनकी पहले से यह राय रही है कि नोटबंदी से भारत का अर्थव्यवस्था को कोई फायदा होने वाला नहीं है।




