Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PM मोदी ने युवराज की तारीफ में लिखा लेटर, वजह जानकर आप भी करेंगे गर्व

PM मोदी ने युवराज की तारीफ में लिखा लेटर, वजह जानकर आप भी करेंगे गर्व
X
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तारीफ में एक पत्र भेजा है। इस पत्र के मिलने से युवी बेहद खुश हुए हैं। युवराज सिंह एक गैर लाभकारी संगठन यूवीकैन चलाते है, जो कैंसर से लड़ने और घातक बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने का काम करता है। मोदी ने एक पत्र के माध्यम से युवराज के इस प्रयास की सराहना की। युवी ने यह पहल जुलाई 2012 में शुरू की थी।

युवराज ने इंस्टाग्राम पर मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए, प्रधानमंत्री का पत्र भी पोस्ट किया। मोदी ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, प्रिय युवराज, आपका खत पाकर बहुत खुशी हुई, मुझे सामाजिक कार्यों के प्रति आपके गहरे लगाव और सामाजिक कार्यों के लिए आपके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकर खुशी हुई।
प्रधानमंत्री ने लिखा, आपकी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन शानदार काम कर रही है। एक बेहतरीन क्रिकेटर और कैंसर को हराने वाले आप अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं। आप ऐसे ही उत्साह और जज्बे के साथ समाज की सेवा करते रहिये।
प्रधानमंत्री से मिले पत्र पर युवराज सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी से इतना प्रेरणादायी खत मिलना यूवीकैन में हम सभी के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। हमें अपने अभियान पर पूरा भरोसा है कि हम सभी मिलकर दुनिया बदल सकते हैं। आपको जो मिला है और आप जो करते हैं वह फर्क पैदा करता है। किसी और की जिंदगी को बेहतर बनाना और दुनिया में बदलाव लाने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं है।
Next Story
Share it