Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्मार्टफोन पर भी हज देखना संभव, काबा का ट्विटर अकाउंट शुरू

स्मार्टफोन पर भी हज देखना संभव, काबा का ट्विटर अकाउंट शुरू
X
इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल पवित्र काबा के नाम से ट्विटर अकाउंट वर्चुअल दुनिया पर चर्चा बटोर रहा है. @HolyKaaba नाम के इस ट्विटर अकाउंट को बने अभी दो दिन से ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है लेकिन इसकी फॉलोवर की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है.
इसकी एक बड़ी वजह हज का महीना भी है. दुनियाभर के लाखों मुसलमानों ने बुधवार को सऊदी अरब के शहर मक्का में हज की शुरुआत कर दी है. इस टि्वटर अकाउंट पर हज यात्रा से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी अपडेट्स की जा रही है.
मुस्लिम समाज में काबा क्यों अहमियत रखता है?
काबा को मुस्लिम समाज किबला के तौर पर माना जाता है. विश्वभर के मुसलमान काबा की ओर देख प्रार्थना करते हैं. वहीं मक्का में हर साल हज यात्रा मनाई जाती है. हज के तीर्थयात्रियों को एक 'तवाफ' नाम की रस्म पूरी करनी होती है. जिसे काबा की सात परिक्रमा लगाकर पूरी की जाती है.
इस बार करीब 20 लाख से ज्यादा मुसलमान पहुंचे थे, जिसके बाद इस मौके पर पवित्र काबा ने 20 अगस्त को अपना पहला ट्वीट कर इस अकाउंट की शुरुआत की.
कल @HolyKaaba में धर्मगुरुओं को काबा पर लपेटी जाने वाली काली और सुनहरे सिल्क की चादर को बदलते दिखाया गया था, जिसको अब तक 15000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
डिजिटल प्लेटफार्म पर कैसे देखें हज
सऊदी अरब के संस्कृति और सूचना मंत्रालय (एमओसीआई) ने हज से जुड़ी दो डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किये हैं
SaudiWelcomesTheWorld.org हज और उसके ऐतिहासिक बिंदुओं को लेकर हर जानकारी उपलब्ध कराता है. वहीं www.Hajj2017.org हज यात्रा को लेकर पल पल की जानकारी अपडेट्स ली जा सकती है.
www.Hajj2017.org पोर्टल के जरिए, हज यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है. साथ ही इन्फोग्राफ़िक्स और फ़ोटो भी ये साइट मुहैया कराएगा.
इस्लाम में हज का महत्व
हज इस्लाम के पांच आधारभूत स्तंभों में शामिल है . मुस्लिमों की पवित्र किताब कुरआन शरीफ में भी हज के लिए मक्का शहर का सफर का करने का जिक्र है.
ये 30 अगस्त से शुरू होगा और 4 सितंबर को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद दुनिया भर से गये हज यात्री वापस अपने देश के लिए रवाना होंगे.
Next Story
Share it