Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लालू की रैली पर फूटा जवान का गुस्सा

लालू की रैली पर फूटा जवान का गुस्सा
X
लालू प्रसाद यादव की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सेना का जवान लालू यादव की इस रैली पर जमकर भड़ास निकाल रहा है। वीडियो में जवान कहता हुआ दिख रहा है कि देश बचाना चाहते हो तो अपने बच्चों को सेना में भेज दो। नेता लोग देश नहीं बचा सकते हैं।
दरअसल रैली के बाद सोशल मीडिया पर जवान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान ने लालू प्रसाद यादव और तमाम नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली है। जवान रैली के नाम पर ही सवाल खड़े करता है। उसका कहना है कि देश बचाने की बात आप लोग ना करें। देश बचाने के लिए सेना के जवान ही काफी है। देश को बेच खाने वाले लोग देश बचाने की बात कर रहे हैं। अगर सच में देश बचाना चाहते हो तो अपने बच्चों को सेना में भर्ती कराओ। अपने बच्चों के राजनीति में सेट करने के बाद देश बचाने की बात कर रहे हैं। पहले लालू यादव जी खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को बचाएं फिर देश बचाने की बात करें।
वीडियो में जवान ने मुलायम सिंह यादव के परिवार पर भी निशाना साधा है। जवान ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने अपने पूरे परिवार को राजनीति में सेट कर लिया है और अखिलेश यादव मंच से देश बचाने की बात करते हैं। अपने पूरे खानदान के नाम से अरबों की संपत्ती खड़ी करने के बाद ये लोग खुद को बचाने के लिए देश को बचाने की बात करते हैं।
वीडियो में एक जगह जवान कहता है कि आखिर क्यों नहीं भेजते अपने बच्चों को सेना में, क्या यहां सैलरी कम मिलती है। अगर ऐसा लगता है तो सरकार से बोलकर सैलरी बढ़ा लो फिर अपने बच्चों को सेना में भेजो।


इंडिया संवाद
Next Story
Share it