Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एटा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, पांच अधिकारी सस्पेंड

एटा: अलीगंज इलाके में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद उत्पाद विभाग के तीन कर्मियों सहित पांच सरकारी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि लुहारी दरवाजा और लौखेरा गांव के कई लोगों ने कल देर शाम शराब पी जिस कारण नेत्रपाल (35), रमेश शाक्य (36), सर्वेश (25), अतीक (31) और रामअवतार की मौत हो गई.

चरण सिंह, सोबरन सिंह (60) और चिनी (30) की आज दोपहर जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि विपिन (40) की मौत आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई. डीआईजी (रेंज) गोविंद अग्रवाल ने मौत की पुष्टि की है.

जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि पांच अन्य व्यक्ति धर्मपाल, प्रमोद यादव, महीपाल और राम सिंह की इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह यादव ने कहा कि जांच की जा रही है कि कितने लोग बीमार हुए हैं. एसएसपी अजय शंकर राय ने कहा कि मुख्य आरोपी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Next Story
Share it