Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी में आब्दी बाहर जावेद अली बरकरार

समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी में आब्दी बाहर जावेद अली बरकरार
X
लखनऊ. समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज घोषित कर दी गई. पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को आज अपनी मंजूरी दे दी. इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक उपाध्यक्ष, छह महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, पांच सचिव और 31 सदस्य बनाए गए हैं.

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी की जो कार्यकारिणी घोषित की है उसमें हाल में राज्यसभा सदस्य बने संजय सेठ को पार्टी के कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

पश्चिम बंगाल के किरणमय नंदा को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रो. राम गोपाल महासचिव के साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता भी होंगे. राम गोपाल यादव के अलावा मोहम्मद आज़म खां, नरेश अग्रवाल, रवि प्रकाश वर्मा, विशम्भर प्रसाद निषाद और सुरेन्द्र नागर को महासचिव बनाया गया है.

13713391_10202303996198242_2031135410_n

13695271_10202303997558276_1909539176_n
Next Story
Share it