ये है 'मित्र पुलिस' का कारनामा, कूड़ा ढोने वाली जेसीबी से उठाई लाश
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस की संवेदनहीनता के चलते एक बार फिर मानवता हुई है. यहां रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवक के शव को पुलिस किसी सरकारी गाड़ी में नहीं बल्कि कूड़ा उठाने वाली जेसीबी मशिन पर लादकर थाने लायी.
इतना ही नहीं खुद अछल्दा एसओ की मौजूदगी में लाये गए शव की लिखा पढ़ी भी अन्य पुलिस वालो ने ऐसे कर दी जैसे कोई कूड़ा करकट हो.
फिलहाल इस करतूत पर औरैया एसपी अतुल शर्मा ने पुलिस वालों का नेतृत्व कर रहे अछल्दा एसओ पर कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस की नजर में इंसान की लाश महज कूड़ा है, जिसे जेसीबी से लाया गया.
इतना ही नहीं खुद अछल्दा एसओ की मौजूदगी में लाये गए शव की लिखा पढ़ी भी अन्य पुलिस वालो ने ऐसे कर दी जैसे कोई कूड़ा करकट हो.
फिलहाल इस करतूत पर औरैया एसपी अतुल शर्मा ने पुलिस वालों का नेतृत्व कर रहे अछल्दा एसओ पर कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस की नजर में इंसान की लाश महज कूड़ा है, जिसे जेसीबी से लाया गया.
Next Story