मुख्यमंत्री के दखल पर दो शादी रचाने वाला सपा नेता गिरफ्तार
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दखल पर दो शादी रचाने वाले समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
बलिया के फेफना निवासी राहुल की पहली पत्नी पेपरमिल कॉलोनी की प्रियंका कालरा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर इसकी शिकायत की थी। पूरा मामला सुनने के बाद सीएम ने पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज कर राहुल की गिरफ्तारी के आदेश दिए।
इस बीच, राहुल को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की भनक लगी तो वह प्रियंका व उसके पिता देवेंद्र प्रताप कालरा को धमकाने लगा। केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
शुक्रवार दोपहर महानगर पुलिस ने पीड़िता को धमकाने की एक और एफआईआर दर्ज कर दोपहर करीब ढाई बजे राहुल को गोमतीनगर विस्तार स्थित उसके फ्लैट से दबोच लिया।
इंस्पेक्टर पीके झा ने बताया कि प्रियंका और राहुल ने सात साल पहले लव मैरिज की थी। राहुल गोमतीनगर विस्तार स्थित शारदा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहा था। दोनों का छह साल का एक बेटा भी है।
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर पत्नी से की मारपीट
प्रियंका का कहना है कि उसे शादी के बाद पता चला कि राहुल का किसी और लड़की से प्रेम संबंध है। उसने विरोध किया तो राहुल ने मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दी। कई बार राहुल ने उसे जान से मारने की कोशिश की। परिवार को बिखरने से बचाने और बेटे के भविष्य की खातिर वह चुपचाप प्रताड़ना सहती रही।
इस बीच, कुछ दिन पहले राहुल ने बहाना बनाकर उसे बहाना मायके भेज दिया और अनीता छाबड़ा नाम की लड़की से शादी कर ली। इसका पता लगने पर प्रियंका सीएम के पास पहुंच गई। वहीं, राहुल अगले विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट के जुगाड़ में लगा था।
वह खुलकर पैसे भी खर्च कर रहा था। शहर में सीएम व सपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पोस्टर-बैनर भी लगवा रखे थे। हालांकि, टिकट की घोषणा हुई तो राहुल का नाम कहीं नहीं था। बीकेटी विधानसभा क्षेत्र से श्वेता सिंह को टिकट दे दिया गया।
बहाने से मायके भेज दिया था पहली पत्नी को
प्रियंका ने बताया कि एक साल से राहुल की प्रताड़ना और मारपीट काफी बढ़ गई थी। अप्रैल में उसने यह कहकर प्रियंका को मायके भेज दिया कि उसका बीकेटी से टिकट फाइनल हो गया है। घर पर चुनाव कार्यालय शुरू करना है। लोगों का आना-जाना होगा तो परेशानी होगी, इसलिए कुछ दिन के लिए मायके में ही जाकर रहो। चुनाव जीतने के बाद लालबत्ती मिल जाएगी, तब लौट आना।
कैसे हुआ दूसरी शादी का खुलासा
प्रियंका के पिता देवेंद्र ने बताया कि उनके भतीजे की पत्नी ने राहुल की दूसरी शादी की जानकारी दी। उसकी एक सहेली पिछले हफ्ते उसके पास साड़ी मांगने आई थी।
इसी दौरान बातचीत में सहेली ने बताया कि 11 जुलाई को जेनेसिस क्लब में उसकी बचपन की दोस्त अनीता छाबड़ा की शादी बलिया के रहने वाले सपा नेता राहुल सिंह से हो रही है।
राहुल का नाम सुनते ही भतीजे की पत्नी ने प्रियंका को फोन किया। हालांकि वे चाहकर भी दूसरी शादी नहीं रोक सके।
पत्नी व बेटे को खर्च भी नहीं देता था
प्रियंका ने बताया कि वह पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि राहुल बीए भी पास नहीं कर सका। राहुल उसे घरेलू खर्च के लिए भी रुपये नहीं देता था। परिवार और बेटे के खर्च पूरे करने के लिए वह नौकरी करने के लिए कहती तो राहुल झगड़ने लगता। कई बार इसे लेकर प्रियंका से मारपीट भी करता।
इसी दौरान बातचीत में सहेली ने बताया कि 11 जुलाई को जेनेसिस क्लब में उसकी बचपन की दोस्त अनीता छाबड़ा की शादी बलिया के रहने वाले सपा नेता राहुल सिंह से हो रही है।
राहुल का नाम सुनते ही भतीजे की पत्नी ने प्रियंका को फोन किया। हालांकि वे चाहकर भी दूसरी शादी नहीं रोक सके।
पत्नी व बेटे को खर्च भी नहीं देता था
प्रियंका ने बताया कि वह पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि राहुल बीए भी पास नहीं कर सका। राहुल उसे घरेलू खर्च के लिए भी रुपये नहीं देता था। परिवार और बेटे के खर्च पूरे करने के लिए वह नौकरी करने के लिए कहती तो राहुल झगड़ने लगता। कई बार इसे लेकर प्रियंका से मारपीट भी करता।
सैफई से लौटकर आया तो देने लगा तलाक का दबाव
प्रियंका ने बताया कि राहुल पिछले महीने सीएम और नेताजी से मिलने के लिए सैफई जाने की बात कहकर गया था। रात करीब साढ़े तीन बजे लौटकर आया और झगड़ा किया। तलाक लेने का दबाव डाला और कहा कि तलाक लेकर दोनों अपनी पसंद की शादी कर लेंगे।
पार्टी में भी अय्याश जैसी छवि है राहुल की
राहुल की छवि पार्टी में भी काफी खराब थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उसे आशिक मिजाज और अय्याश माना जाता था। यही वजह थी कि जब प्रियंका शिकायत लेकर सीएम कार्यालय पहुंची तो तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
पार्टी ने राहुल को निकाला
सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल को पार्टी की नीतियों एवं उद्देश्यों के खिलाफ काम करने तथा अनुशासनहीन आचरण के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Next Story