Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > CM अखिलेश का ‘हिंदुत्व कार्ड’, गुजरात के 3 तीर्थ स्थलों की फ्री में करें यात्रा
CM अखिलेश का ‘हिंदुत्व कार्ड’, गुजरात के 3 तीर्थ स्थलों की फ्री में करें यात्रा
वाराणसी. यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिंदुत्व कार्ड खेलेगी। इसके तहत सपा सरकार एक स्पेशल ट्रेन से वाराणसी के तीथ्र यात्रियों को नि:शुल्क गुजरात के 3 तीर्थ स्थानों पर दर्शन के लिए भेजेगी। सीएम अखिलेश यादव को उम्मीद है कि ऐसा करने से उन्हें गरीब और हिंदू समाज के लोग तरजीह देंगे। जिससे यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को वोटों में भी अच्छा फायदा मिलेगा।
यूपी के धार्मिक मामलों के विभाग ने गुजरात सरकार को एक चिट्ठी लिखकर बताया है कि यूपी सरकार तीर्थ यात्रियों को गुजरात के तीन धार्मिक स्थलों द्वारिका, सोमनाथ और नागेश्वर के दर्शन कराना चाहती है। इसके लिए एक विशेष ट्रेन की भी व्यवस्था की जाएगी। ये यात्रा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी।
बता दें कि, 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ये यात्रा होगी। ऐसे में इच्छुक तीर्थ यात्री और वरिष्ठ नागरिक अपने इलाके के डीएम कार्यालय में 18 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
यूपी के धार्मिक मामलों के विभाग ने गुजरात सरकार को एक चिट्ठी लिखकर बताया है कि यूपी सरकार तीर्थ यात्रियों को गुजरात के तीन धार्मिक स्थलों द्वारिका, सोमनाथ और नागेश्वर के दर्शन कराना चाहती है। इसके लिए एक विशेष ट्रेन की भी व्यवस्था की जाएगी। ये यात्रा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी।
बता दें कि, 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ये यात्रा होगी। ऐसे में इच्छुक तीर्थ यात्री और वरिष्ठ नागरिक अपने इलाके के डीएम कार्यालय में 18 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
Next Story