Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम अब दादरी पर बोलने से कतरा रहे हैं





लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अखलाक की हत्या के मामलें में यूएन को पत्र लिखा था। लेकिन जिस तरह से गुरुवार को कोर्ट ने अखलाक के परिवार के खिलाफ गो हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है उसके बाद अब आजम खान इस पूरे मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं।



कांग्रेस ने जब शीला दीक्षित को यूपी में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार घोषित किया तो आजम ने इसपर अपनी टिप्पणी की लेकिन जब उनसे अखलाख मामले पर सवाल पूछा गया तो वह इसे टाल गये। हालांकि आजम खान ने आरएसएस पर जमकर हमला किया और इसे बापू की हत्या कराने वाला संघ बताया। उन्होंने कहा कि यह एक विवादित संस्था है और इस पर बापू की हत्या का आरोप है। लिहाजा इसे बैन किया जाना चाहिए। तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल का जिक्र करते हुए आजम खान ने कहा कि उन्होंने भी आरएसएस को सांप्रदायिक संस्था बताया था। ऐसे में इस संस्था के साथ केंद्रीय मंत्रियों का बैठक करना अफसोसजनक है। शीला दीक्षित के सीएम उम्मीदवार घोषित किये जाने पर आजम ने कहा कि बुजुर्गों की जरूरत होती हैं दुआ के लिए। ऐसे में बीमार कांग्रेस के लिए शीला दीक्षित दुआ करेंगी।

Next Story
Share it