Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देशहित में आत्मघाती हमला जायज-जाकिर

मुंबई: इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक मुंबई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मैं शांति का दूत हूं। जाकिर नाईक ने कहा कि  मैनें किसी को आंतक फैलाने के लिये प्रेरित नहीं किया।

जाकिर ने कहा कि आत्‍मघाती हमला इस्‍लाम में हराम है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि देशहित में आत्‍मघाती हमला जायज है।

जाकिर नाईक ने कहा कि मैं फ्रांस हमले की निंदा करता हूं। जाकिर ने कहा कि मैं शांति का दूत हूं और मासूमों के कत्ल की निंदा करता हूं। जाकिर नाईक ने कहा कि मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है।

जाकिर नाईक ने कहा कि युद्ध में आत्मघाती हमला सही है। जाकिर नाईक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम चैनल के वजह से पीस टीवी को बैन किया गया।

जाकिर नाईक ने कहा कि मैनें हैदराबाद में आईपीएस अफसरों के सामने भाषण दिया है। जाकिर नार्इक ने कहा कि कभी किसी पुलिस ने नहीं बुलाया है, किसी भी तरह की जांच के लिए पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूं।
Next Story
Share it