Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो गरीब कन्याओं की कराई गयी शादी

मथुरा। (तुलसी  राम )श्रीकृष्णा डवलपर्स ग्रुप द्वारा बेरी निवासी दो गरीब कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न कराया गया। बारात गाजे-बाजे के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-२ स्थित विनायक रिसोर्ट में पहुंची, जहां बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया।

समारोह के दौरान द्वार पूजन एवं जयमाल का आयोजन किया गया, फिर अग्नि को साक्षी मानकर वर-वधू एक दूजे के हुए। एक ही मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से दो गरीब कन्याओं का विवाह संपादित कराया गया। दोनों जोडों को घरेलू सामान, अलमारी, टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन, कपडे, वर्तन आदि उपहार स्वरूप दिये गये। इस अवसर पर श्रीकृष्णा डवलपर्स के पदाधिकारी रालोद जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भरंगर, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, अनिल चौधरी, राजेन्द्र सिंह, उमेश अग्रवाल ने नवविवाहित जोडों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कन्यादान सबसे बडा दान होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से निर्धन परिवारों की सहायता होती है तथा समाज में भी जाग्रति आती है। ग्रुप द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से धर्मवीर सिंह, सुंदर चौधरी, ज्वाला सिंह, संजय धनगर, विनीत गुप्ता (रमन मिठाई वाले), मनोज अग्रवाल, विवेक प्रिय आर्य, मंजय चौधरी, संजय चौधरी, अभय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Next Story
Share it