Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा सरकार ने फूंका चुनावी बिगुल, "कहा अबकी बार हमारी सरकार"

यूपी में सपा सरकार को लेकर सूबे के युवाओं में बड़ा जोश दिखाई दे रहा हैं.यह युवा सरकार के वह  कार्यकर्ता है, जिन्होेंने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इनका जोश बुधवार को सोशल मीडिया में दोपहर बाद वायरल हुई वह तस्वीर है , जिसमें सपा पार्टी का सिंबल हवा में लंबी उड़ान और लंबी छलांगों वाले दो युवाओं को उड़ते हुए दिखाया गया है, जो इस बात का संदेश दे रहा है कि 'अबकी बारी सरकार हमारी'.

युवा अब जाग चुका है

मसलन यह संदेश यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने जनता को दे दिया है कि प्रदेश का युवा अब जाग चुका है. इसलिए वह अब किसी के बहकावे में आने वाला नहीं. सूत्रों के मुताबिक इसे सपा सरकार का इशारा माना जा रहा है सोशल मीडिया पर आज दोपहर बाद से वायरल हुई इस तस्वीर को चुनाव का शंख्नाद बताया जा रहा है. फेसबुक पर पोस्ट इस तस्वीर को लोग मुख्य्मंत्री का संदेश मान रहे हैं.

सीएम ने दिया चुनाव का संकेत

दरअसल अखिलेश ने जब से यूपी के सीएम पद की कुर्सी संभाली है, तभी से वह अपनी पार्टी को युवाओं से जोड़ने की बात पर जोर दे रहे हैं. कहा जा रह है कि उनको अपने लक्ष्य में कुछ हद तक कामयाबी मिल गई है. इसीलिए पार्टी के युवाओं से उन्होंने जोश भरे पार्टी के बैनर और उस पर बने सपा की पहचान वाले सिंबल को लेकर युवाओं में उड़ान भरते हुए दिखाया गया है, जिसे सपा के लोग मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव का संदेश बता रहे हैं. उनका कहना है कि सीएम ने यह संदेश दे दिया है की चुनाव की तैयारी शुरू कर दो प्रदेश का युवा उनके साथ है.
Next Story
Share it